कोर्ट मार्शल के डर से लेफ्टिनेंट कर्नल ने की आत्महत्या
नई दिल्ली ! राजधानी स्थित राजाजी हाउस में नियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान केरल निवासी जगदीश प्रकाश (46) के रूप में की गई है,

नई दिल्ली ! राजधानी स्थित राजाजी हाउस में नियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान केरल निवासी जगदीश प्रकाश (46) के रूप में की गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना दक्षिण पश्चिमी जिले के द्वारका सेक्टर 20 इलाके की है, जहां पुलिस को सुबह सात बजे जगदीश प्रकाश के सीढिय़ों के पास बने ग्रिल से लटके होने की सूचना मिली थी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जगदीश को नजदीकी को नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जगदीश कुमार अपने परिवार के साथ द्वारका इलाके स्थिति सलारिया अपार्टमेंट में रहते थे और इससे पहले इनकी सिलिगुड़ी में तैनाती थी। उन्होंने बताया कि जगदीश कुमार के खिलाफ सिलिगुड़ी में किसी फंड के दुरूपयोग का मामला चल रहा था, जिसके कारण उनको अपने कोर्ट मार्शल का डर था।


