नजीब को न ढंूढ पाने पर दिल्ली पुलिस को फटकार
नई दिल्ली ! जेएनयू के छात्र नजीब अहमद का अब तक कोई सुराग न मिल पाने पर दिल्ली उ‘च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को फटकार लगाई है।

नई दिल्ली ! जेएनयू के छात्र नजीब अहमद का अब तक कोई सुराग न मिल पाने पर दिल्ली उ‘च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि आप हर हालत में उसे ढूंढने निकालिए। हमें रिजल्ट चाहिए। कोर्ट ने कहा कि आप केवल कागजी कार्यवाही कर रहे हैं और केवल जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वो नजीब को खोजने के लिए हर संभव तरीके अपनाएं। अदलात ने कहा कि तलाशी के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जाए जिसके बाद पुलिस ने जेएनयू के चप्पे-चप्पे को छान मारा। कोर्ट ने पुलिस को ये भी निर्देश दिया था कि जरूरत पडऩे पर जामिया विश्वविद्यालय की भी तलाशी ली जाए। आपको बता दें कि नजीब अहमद 15 अक्टूबर से गायब है। नजीब की मां ने कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि वो नजीब को ढूंढने के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दे।


