मकान सौदे के नाम पर महिला से 6 लाख की ठगी
रायगढ़ ! शहर के एक कालोनाईजर के.बी. बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा एक महिला से नियत समय पर बना बनाया मकान देने का वादा करके बतौर अग्रिम 6 लाख रूपये लेने के बाद समय पर

पीडि़ता न्याय के लिए पहुंची थाने
रायगढ़ ! शहर के एक कालोनाईजर के.बी. बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा एक महिला से नियत समय पर बना बनाया मकान देने का वादा करके बतौर अग्रिम 6 लाख रूपये लेने के बाद समय पर मकान हैंण्डओवर नही करने तथा अग्रिम जमा राशि भी नही लौटाने का मामला सामने आया है। पीडि़त प्रार्थिया ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में करते हुए संबंधित कालोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एक कालोनाईजर के.बी. बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के संचालक अशोक अग्रवाल द्वारा बडे रामपुर स्थित अपनी भूमि पर प्लाट काटकर कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कालोनी में अपने मकान के लिये करीब साल भर पहले बावली कुंआ के पास किराये के मकान में निवासरत श्रीमती पूनम गुप्ता ने कालोनाईजर से संपर्क किया जहां कालोनाईजर द्वारा अपनी जमीन पर 19 स्वतंत्र मकान बनाकर देने की बात कहते हुए मकान क्र. 12 के लिए श्रीमती पूनम से कुल 22 लाख 51 हजार में सौदा तय किया तथा अग्रिम राशि के रूप में 6 लाख रूपये लेते समय बकायदा एक एकरारनामा लिखा गया जिसमें प्रार्थिया को 31 दिसंबर तक मकान बनाकर देने वायदा किया गया मगर इस बीच कालोनाईजर ने कालोनी में मकान निर्माण की तरफ ध्यान नही दिया और समय बीत जाने के बाद भी और समय की मांग करते हुए मकान निर्माण को टालता रहा यहां तक कि महिला द्वारा अग्रिम राशि लौटाने की मांग करने पर भी उसे टालता रहा जिससे व्यथित होकर पीडि़ता के द्वारा आखिरकार गत 27 फरवरी को उक्ताशय की लिखित शिकायत कोतवाली थाने तथा कलेक्टर को देते हुए इस मामले में कालोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा उसकी अग्रिम राशि मय ब्याज वापस दिलाने की मांग की गई है।
जांच के बाद होगी
कार्रवाई-थाना प्रभारी
हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब थाना प्रभारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है जिससे जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी।


