ईवीएम में गड़बडी संभव, स्थगित किये जाये निगम चुनाव: केजरीवाल
नयी दिल्ली ! दिल्ली के तीनों निगमों के चुनाव मतपत्राें के जरिये करने की मांग पर अड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ संभव है

नयी दिल्ली ! दिल्ली के तीनों निगमों के चुनाव मतपत्राें के जरिये करने की मांग पर अड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ संभव है और मतपत्राें के जरिये निष्पक्ष मतदान करने के लिये इसे स्थगित किया जाना चाहिये।
तीनों निगमों के लिये मतदान 23 अप्रैल को होना है और आज नामांकन की अंतिम तिथि थी। श्री केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईवीएम मनीशों को 72 घंटे के लिये हमें सौप देना चाहिये। हमारे पास विशेषज्ञ है और हम यह सबित कर सकते है कि मशीनों की सॉफ्टवेयर चिप को बदला जा सकता है और यह धांधली बड़े पैमाने पर हुई है।
श्री केजरीवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद निगमों के लिये मतदान मतपत्रों के जरिये कराने की मांग पहले भी कर चुके है। हाल ही में मध्य प्रदेश में ईवीएम मशीनों को लेकर उठे विवाद के बाद श्री केजरीवाल और दवाब बनाने के प्रयास में है। वह ईवीएम मशीनों में गड़बडी को लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत कर चुके है। मध्य प्रदेश के गाेविंद नगर में नौ अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से मशीन आने का जिक्र करते हुये श्री केजरीवाल ने कहा कि आयोग अपने ही कानूनो का उल्लंघन कर रहा है। चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम को कम से कम 45 दिन सुरक्षित रखने का प्रवधान है और इसके बाद ही इसका दुबारा इस्तेमाल किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई चुनाव परिणाम के विरोध में याचिका दाखिल करता है तो इसकी जांच के लिये ऐसा किया जाना जरुरी है।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा अौर उसके गठबंधन को 403 में से 325 सीटों पर विजय मिली थी।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो ने ईवीएम में गड़बड़ी बड़े पैमाने पर धांधली का अारोप लगाया था जिसके बाद अन्य राजनीतिक दलों ने भी सवाल उठाये थे।


