गर्मियों से पहले ही पानी के लिए हाहाकार,आप विधायकों ने पानी की किल्लत पर सरकार को चेताया
नई दिल्ली ! दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति में सुधार की मांग करते हुए दिल्ली जल बोर्ड व अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।

नई दिल्ली ! दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जलापूर्ति में सुधार की मांग करते हुए दिल्ली जल बोर्ड व अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर क्षेत्र में जलापूर्ति को कम से कम दो बार करने की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की चौबीस घंटे पानी की योजना पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिए। उन्होने कहा कि अभी 24 घंटे जलापूर्ति की जो योजना शुरु की है वह छोटी-छोटी दो कॉलोनियों में की गई है लेकिन बाकी पूरी विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति को सुधारने की आवश्यकता है। सोमनाथ भारती ने कहा कि मुझे इस पर हैरानी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से कहा था कि जलापूर्ति में मौजूदा हालात से बेहतर हालात होने चाहिए लेकिन इससे ठीक उल्टा हो रहा है। स्लम इलाकों में नए पाइप लाइन बिछाने के बावजूद व्यक्तिगत रूप से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। जबकि पहले उन्हें पानी मिल रहा था। भारती ने चेताया कि हमारी सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह दिल्ली सरकार के अपने विभाग हैं और कम से कम ये विभाग तो जनता को सुख सुविधा दें। सोमनाथ भारती ने बताया कि आज भी मालवीय नगर के निवासी रात को उठ कर पानी भरते हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक असीम अहमद ने भी अपने इलाके में जलापूर्ति को सुधारने की मांग रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि मटिया महल में पहले पानी की आपूर्ति सही थी जो कि अब बहुत कम हो गई है। असीम अहमद ने गर्मियों से पहले ही बदहाली पर हैरानी जताई और कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को आदेश दिए जाएं। जलापूर्ति को लेकर भाजपा के विधायक जगदीश प्रधान ने भी कहा कि मुस्तफाबाद, करावल नगर सहित कई इलाकों में एक दिन में चार से पांच दिन में एक बार पानी की आपूर्ति होती है। इतना ही नहीं बुराड़ी से आई दर्जनों महिलाओं ने भी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर बुराड़ी के विधायक संजीव झा पर पानी न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराने के लिए दिल्ली विधानसभा का घेराव किया, जहां स्थानीय विधायक संजीव झा व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार के एसडीएम इलाके में कभी भी आकर तोडफ़ोड़ करते हैं। सन्दीप कुमार ने बताया कि उनके इलाके के वाल्मीकि मंदिर भी तोड़े गये हैं। ऐसा नियम हो कि जब तोडफ़ोड़ की जाए तो कम से कम विधायक को पूर्व सूचना दी जाए।


