Begin typing your search above and press return to search.
वाराणसी में हालत बिगडने पर मतदान अधिकारी की मृत्यु
वाराणसी ! उत्तर प्रदेश में वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक मतदान अधिकारी की मृत्यु हो गई।

वाराणसी ! उत्तर प्रदेश में वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक मतदान अधिकारी की मृत्यु हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 226 पर तैनात प्रथम मतदान अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की तबीयत बिगडने के बाद मृत्यु हो गई। आशंका है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई।
मतदान अधिकारी की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र वहां पहुंचे। उन्होंने उनके असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का घोषणा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल पायेगा।
Next Story


