Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीक मारक क्षमता फिर से सत्यापित

नई दिल्ली ! सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप में सफल परीक्षण किया।

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीक मारक क्षमता फिर से सत्यापित
X

नई दिल्ली ! सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप में सफल परीक्षण किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परीक्षण से इस अपराजेय मिसाइल की सटीक मारक क्षमता फिर से सत्यापित हुई है।

बयान में कहा गया है, "ब्रह्मोसब्लॉक-3 को एक सचल स्वायत्त प्रक्षेपक एमएएल से इसकी पूरी दूरी के लिए दागा गया, और इसने एक निर्धारित लक्ष्य के केंद्र को पूरी सटीकता के साथ भेद कर अपनी अतुलनीय मारक क्षमता प्रदर्शित की।"

यह परीक्षण जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस ब्लॉक-3 क्रूज मिसाइल संस्करण का चौथा सफल परीक्षण था।

बयान में कहा गया है, "सभी उड़ान मानकों पर खरा उतरते हुए उच्चस्तरीय और जटिल करतब दिखाते हुए इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने जमीन पर मौजूद लक्ष्य को अपेक्षित सटीकता के साथ सफलतापूर्वक भेद दिया।"

जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का संस्करण भारतीय सेना में 2007 से संचालन अवस्था में है।

ब्रह्मोस ब्लॉक-3 रूस-भारत की एक संयुक्त परियोजना है, जो रूस के पी-800 ओनिक्स मिसाइल पर आधारित है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it