Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्वाचन आयोग आप की मान्यता रद्द करें : भाजपा

नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पेश किए गए चंदों के विवरण में अनियमितता से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया

निर्वाचन आयोग आप की मान्यता रद्द करें : भाजपा
X

नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पेश किए गए चंदों के विवरण में अनियमितता से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया और आप की मान्यता रद्द करने की अपील की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने आप द्वारा दिए गए चंदों के विवरण में अनियमितता के संबंध में निर्वाचन आयोग को एक शिकायत पत्र सौंपा।"

तिवारी ने कहा, "हमने आयोग से मामले की विस्तृत जांच करवाने का आग्रह किया है, क्योंकि प्रथम दृष्ट्या यह साफ-साफ जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 और चुनाव चिह्न (आवंटन एवं आरक्षण) आदेश-1968 के उल्लंघन का मामला है। अगर उनके (आप) खिलाफ अनियमितता साबित होती है तो आयोग को आप की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।"

मंगलवार को ही इससे पहले तिवारी ने आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चंदों के बारे में निर्वाचन आयोग को सही जानकारी न देने का आरोप लगाया।

तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केजरीवाल और उनकी पार्टी ने उस संस्थान के समक्ष झूठ बोला, जो राजनीतिक दलों की निगरानी करता है।"

समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 पर सोमवार रात प्रसारित एक खबर के हवाले से तिवारी ने कहा, "सीएनएन न्यूज18 ने अपनी रपट में आप को मिलने वाले चंदे में विसंगतियों का खुलासा किया है। हमने भी इसकी जांच की और पूरा ब्योरा चौंकाने वाला है।"

भाजपा नेता ने कहा, "हम आश्चर्यचकित हैं कि आप ने न सिर्फ आयकर विभाग से झूठ बोला, बल्कि निर्वाचन आयोग से भी।"

तिवारी ने कहा, "आप ने आयकर विभाग को 2013-14 के लिए जमा किए शपथ-पत्र में कहा है कि पार्टी को चंदे में 50.64 करोड़ रुपये मिले, जबकि उनकी वेबसाइट पर उन्होंने घोषित किया है कि उन्हें 19.82 करोड़ रुपये का चंदा मिला।"

तिवारी ने आरोप लगाया, "उन्होंने निर्वाचन आयोग को बताया कि 2013-14 में उन्हें सिर्फ छह करोड़ रुपये का चंदा मिला।"

तिवारी ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा, "क्या ये वही रुपये थे, जिन्हें सत्येंद्र जैन से लेते हुए आपको कपिल मिश्रा ने देखा।"

आप और उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा, "उन्होंने अगले साल 2014-15 में भी झूठ बोला। आयकर विभाग को दिए शपथ-पत्र में आप ने 65.52 करोड़ रुपये चंदा पाने का दावा किया है, जबकि उनकी वेबसाइट पर सिर्फ 27.48 करोड़ रुपये चंदा पाने का खुलासा किया गया है।"

तिवारी ने आप पर सवालों की बौछार करते हुए कहा, "आखिर बाकी के 40 करोड़ रुपये कहां गए? क्या ये वही रुपये हैं, जिन्हें काले से सफेद किया गया?"

तिवारी ने आप की दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए आप को वोट देने वाले दिल्ली वासियों को धोखा देने का आरोप भी लगाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it