डीजीएमओ वार्ता के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन में कमी
नयी दिल्ली ! भारत-पाकिस्तान के बीच 23 नवंबर को महानिदेशक सैन्य अभियान( डीजीएमओ) स्तर की बातचीत के बाद पड़ोसी देश की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आयी है ।

नयी दिल्ली ! भारत-पाकिस्तान के बीच 23 नवंबर को महानिदेशक सैन्य अभियान( डीजीएमओ) स्तर की बातचीत के बाद पड़ोसी देश की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आयी है ।
रक्षा मंत्रालय की आज यहां जारी वार्षिकी में यह जानकारी दी गयी है । मंत्रालय के अनुसार से बातचीत से पहले
संघर्ष विराम उल्लंघन में तेजी आयी थी जिसमें पाकिस्तान ने 120 एम एम तक के मोर्टार से गाेले बरसाये गये थे ।
यह सूचना मिलने के बाद कि जम्मू-कश्मीर और देश के बड़े शहरों में आतंकवादी हमला करने की फिराक में लगे कुछ आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं, भारतीय सेना ने 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की ।
मंत्रालय ने बताया कि सेना ने बीते वर्ष चीन ,फ्रांस ,नेपाल ,इंडोनेशिया और कजाकिस्तान जैसे देशों के साथ सम्बन्ध मजबूत करने के लिए कई संयुक्त युद्धाभ्यास भी किया ।
राेमांचक गतिविधियों के तहत सेना ने एवरेस्ट पर्वत और लहोत्से का पर्वतारोहण किया । कर्नल एस एस शेखावत की अगुवाई में भारतीय सेना की 45 पर्वतारोहियों की टीम ने चिनार कोर के शताब्दी समारोह के तहत 21 मई को हरमुखोन की चोटियों को चूमा । इससे पहले उसने तीन बार एवरेस्ट पहाड की चढाई की ।
इस दौरान मंत्रालय ने फ्रांस के साथ बहुप्रतीक्षित रफेल लडाकू विमानों का सौदा 23 सितंबर को किया । इसके तहत फ्रांस भारत को 36 रफेल लडाकू विमानों की आपूर्ति करेगा।इसके अलावा हल्के लडाकू विमान तेजस को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया ।


