Top
Begin typing your search above and press return to search.

कपिल मिश्रा की मां ने लिखा अरविंद केजरीवाल को पत्र, कहा- ‘ भगवान से डरना सीखो केजरीवाल’

नई दिल्ली ! अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध में धरने पर बैठे कपिल मिश्रा की मां व भाजपा की पूर्व महापौर ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है

कपिल मिश्रा की मां ने लिखा अरविंद केजरीवाल को पत्र, कहा- ‘ भगवान से डरना सीखो केजरीवाल’
X

नई दिल्ली ! अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध में धरने पर बैठे कपिल मिश्रा की मां व भाजपा की पूर्व महापौर ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि तुम इतने बदल जाओगे सोचा न था। मेरा बेटा तुम्हारे से सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नही सोच था। जब जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन मे पारदर्शिता की बात की, हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। आज मेरे बेटे पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो, सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं। उन्होने लिखा कि कल शाम को आप के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो कार्यक्रम था, कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना? मां ने अपने पत्र में कहा, याद है जब तुम मेरे घर आये थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है कपिल मान नही रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आये थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है। आज तुम्हारे लोग मुझे भ्रष्टाचारी कह रहे हैं, तुम चुप हो। दिल्ली की सबसे पहली मोहल्ल सभा मैंने लगाई थी, 2007 में, तुम भी तो आये थे उस मोहल्ला सभा में तुम्हारे सारे साथी आये थे। तब तो कोई आंदोलन या पार्टी का नामों निशान नही था। कपिल उस मोहल्ला सभा को संचालित कर रहा था। तुम्हारी अपनी किताब स्वराज में तुमने मेरे काम करने के तरीकों को लिखा हैं, आज कहां से कहां आ गए हो तुम। मुझे तुमने ही बताया था कि जब आप के 28 विधायक जीत कर आये तो सबसे पहले उन्हें कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मेरी ही मोहल्ला सभा की वीडियो दिखाई गई। अरविंद तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं। वो जिद्दी है, तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया। एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो। वो किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नही आएंगे, भगवान से डरना सीखों।

कपिल मिश्रा को डॉक्टरों ने अनशन तोडऩे की सलाह दी
वहीं कपिल मिश्रा को डॉक्टरों ने अनशन तोडऩे की सलाह दी और बताया कि शुगर लेबल गिरकर 81 हो गया है। डॉक्टरों ने धरना स्थल पर ही कपिल को ले जाने के लिए ऐहतियातन एम्बुलेंस भी बुला ली। डा. रूबी ने बताया कि कपिल मिश्रा कुछ खा नहीं रहे हैं, बीपी थोड़ा लो है व ब्लड शुगर लेवल 81 आ गया है जो कि कल 87 था। इलेक्ट्रो पेय 5 से 6 लीटर लेना जरूरी है। डॉक्टरों के दल ने उन्हें कहा कि अब भर्ती हो जाना चाहिए क्योंकि ड्रिप लग जानी चाहिए। जबकि कपिल मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ शाम को राजघाट पर जाकर अपना दर्द बापू की समाधि पर बयां किया। उन्होने कहा कि अकेलापन महसूस कर रहा था। अब कल उन्होने हनुमान मंदिर कनाट प्लेस जाने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होने कहा कि भगवान सबकी रक्षा करें मैं रविवार को कुछ और खुलासे करूंगा और वह दिल्लीवासियों के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि बहुत उम्मीदों से दिल्लीवालों ने वोट किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it