आदित्य की तूफानी पारी से जीता बड़ौदा
नयी दिल्ली ! आदित्य वाघमोडे (82 गेंदों पर 92 रन) की तूफानी पारी तथा दीपक हुड्डा (नाबाद 78) के शानदार अर्धशतक के दम पर बड़ौदा ने बुधवार को यहां विजय हजारे

नयी दिल्ली ! आदित्य वाघमोडे (82 गेंदों पर 92 रन) की तूफानी पारी तथा दीपक हुड्डा (नाबाद 78) के शानदार अर्धशतक के दम पर बड़ौदा ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मुकाबले में ओड़िशा को पांच विकेट से हरा दिया। बड़ौदा की यह चार मैचों से तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर आ गया है।
ओड़िशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। गोविंदा पोद्दार ने सर्वाधिक 77 रन बनाये। अभिषेक यादव ने 40 तथा अनुराग सारंगी ने 37 रनों का योगदान दिया। बड़ौदा की तरफ से स्वप्निल सिंह ने तीन तथा रिषी अरोठे ने दो विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुये बड़ौदा ने अच्छी शुरुआत की और आदित्य की अगुवाई में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 46.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। यूसुफ पठान ने भी 38 रनों का योगदान दिया। ओड़िशा की तरफ से धीरज सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट लिये।


