लीक पेपरों की नई तारीखें घोषित
देशभर के कई शहरों में छात्रों के प्रदर्शन के बीच सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली। देशभर के कई शहरों में छात्रों के प्रदर्शन के बीच सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 10वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि 10वीं गणित की परीक्षा केवल दिल्ली और हरियाणा के छात्रों को ही देनी पड़ेगी। स्कूल शिक्षा के सचिव अनिल स्वरूप ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 12वीं क्लास की अर्थशास्त्र की परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं क्लास की गणित की परीक्षा जुलाई में हो सकती है।
उन्होंने कहा कि 10वीं की गणित की परीक्षा जुलाई में आयोजित कराई जा सकती है, जो सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में होंगे। इस मामले में अगले 15 दिनों में फैसला लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही यह परीक्षा कराई जाएगी। स्वरूप ने कहा कि पेपर लीक की समस्या का फौरी तौर पर कोई समाधान नहीं है। उधर लीक हुए सीबीएसई परीक्षा के पेपर ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। हो भी क्यों न देश के करीब 28 लाख छात्र इस पेपर लीक से प्रभावित हुए हैं। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उप्र के कई शहरों में छात्र सड़कों पर उतर चुके हैं।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी स्कूली छात्र ने केेंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। हाथों में तख्तियां ले सरकार और सीबीएसई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों और छात्रों और अभिभावकों की नाराजगी के मद्देनजर दिल्ली के कुशक रोड स्थित केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। खबरों के मुताबिक, छात्रों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस का स्टूडेंट यूनियन एनएसयूआई भी शामिल हुआ। छात्र सीबीएसई दफ्तर के साथ-साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के पास भी प्रदर्शन किया गया। इस पेपर लीक मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। इसके क्राइम ब्रांच ने गूगल से भी मदद मांगी है।
सीबीएसई प्रमुख को हटाने की मांग
सीबीएसई के प्रश्न-पत्र लीक मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की छात्र शाखा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शुक्रवार को मुलाकात की और सीबीएसई प्रमुख अनिता करवल को हटाने की मांग की। एनएसयूआई के नेताओं ने यह भी मांग की कि प्रभावित 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षाओं में दोबारा शामिल होने का विकल्प दिया जाए।


