Begin typing your search above and press return to search.
ब्रिटेन में मिले नए कोविड-19 वैरिएंट की हो रही है जांच
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा है कि उसने ब्रिटेन में मिले नए कोविड-19 स्ट्रेन को वैरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन (वीयूआई) के रूप में नामित किया है

लंदन। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा है कि उसने ब्रिटेन में मिले नए कोविड-19 स्ट्रेन को वैरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन (वीयूआई) के रूप में नामित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि वीयूआई-202103/01 वैरिएंट के अब तक 2 मामले पूर्वी इंग्लैंड में मिल चुके हैं।
इन लोगों ने हाल ही में एंटीगुआ की यात्रा की थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस वैरिएंट में स्पाइक म्यूटेशन ई484के और एन501वाय हैं और ये दोनों ही कुछ समय पहले पहचाने गए वैरिएंट से जुड़े हुए हैं। इन्हें वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) के रूप में नामित किया गया है।
विभाग ने यह भी कहा है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीमों ने लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर ली है और कोई भी नया केस नहीं मिला है।
Next Story


