विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नई कोचिंग प्रारंभ-कलेक्टर
भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम निपनिया के हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रेरणा कैम्प में हाई स्कूल कोदवा, खपरी एवं निपनिया के विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने प्रेरणा कैम्प के

बलौदा। भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम निपनिया के हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रेरणा कैम्प में हाई स्कूल कोदवा, खपरी एवं निपनिया के विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने प्रेरणा कैम्प के उद्देश्यों को अवगत कराते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को कैरियर ओरिएंटेड विषयों से संबंधित नई दिशाएं विशेष कोचिंग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मंशानुरूप लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के विषयों के संबंध में कोचिंग उपलब्ध कराकर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दक्ष बनाया जाएगा। प्रतियोगी पर परीक्षाओं से संबंधित आवेदन भी नई दिशाएं कोचिंग क्लास के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
नई दिशाएं कोचिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। नई दिशाये विशेष कोचिंग से विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। प्रेरणा कैम्प में प्रश्न पूछने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तकों से सम्मानित कर उनको शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
कलेक्टर ने शाला के पुस्तकालय, प्रायोगिक कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिले के सभी शालाओं में पेयजल, शौचालय, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। हाई स्कूल कोदवा के प्राचार्य द्वारा लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर ने प्राचार्य को निलंबित किया। हाई स्कूल निपनिया के प्राचार्य को चेतावनी देते हुए शाला में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों से जनभागीदारी की फीस नहीं लेंगे। जनभागीदारी द्वारा निर्धारित शासकीय नियमों के प्रावधानों के तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों की वेतन की कटौती किए जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर परिणामों के माध्यम से एवं सही मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए कहा।


