नये मुख्यमंत्री की घोषणा हाईकमान करेगी: सतपाल सत्ती
भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज कहा कि राज्य के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द किये जाने की सम्भावना है

शिमला। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज कहा कि राज्य के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द किये जाने की सम्भावना है और नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रिज मैदान पर भव्य समारोह में होगा।
सत्ती ने पार्टी के राज्य में भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में आज यहां कहा कि पार्टी भले ही 50 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी लेकिन उसे करीब दो तिहाई बहुमत तक पहुंचाने के लिये वह जनादेश का सम्मान और जनता का इसके लिये आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में 3679655 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तथा इसमें से पार्टी को 1846432 यानि 48.8 प्रतिशत मत मिले।
ऊना विधानसभा क्षेत्र से स्वयं चुनाव हार चुके श्री सत्ती ने दावा किया कि पार्टी के ज्यादा उम्मीदवार बेहद कम मतांतर से हारे। विपक्ष भाजपा को दलित, आदिवासी और महिला विरोधी के रूप में पेश करता रहा लेकिन इन तीनों ही वर्गों ने बढ़-चढ़कर पार्टी के पक्ष में मतदान किया। उन्हाेंने कहा राज्य की 17 आरक्षित सीटों में 13 पर और तीन आदीवासी सीटाें में से दो पर पार्टी जीत दर्ज करने में सफल रही। किन्नौर आदीवासी सीट से पार्टी प्रत्याशी की हार का अंतर महज 120 मतों का रहा।
उन्होंने महिलाओं को कम सीटें देने के लिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि उनकी पार्टी ने छह महिलाओं को चुनाव में उतारा था जिनमें से शाहपुर से सरवीन चौधरी, इंदौरा से अनीता धीमान और भाेरंज से कमलेश कुमार विधानसभा तक पहुंचने में सफल रहीं।
सत्ती ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की लहर का ऐसा असर था कि इसमें कांग्रेस तीन प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। इसके अलावा कांग्रेस ठियोग, देहरा, जोगिंदरनगर और शाहपुर में तीसरे स्थान पर खिसक गई।


