बस डिपो की जर्जर इमारतों की जगह बनेंगे नई इमारत : विजयभास्कर
तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एम आर विजयभास्कर ने आज बस डिपो दुर्घटना में आठ लोगों की मौत के बाद कहा कि एसईटीसी के सभी बस डिपो की जर्जर इमारतों की जगह नयी इमारतों के निर्माण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे

चेन्नई। तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एम आर विजयभास्कर ने आज बस डिपो दुर्घटना में आठ लोगों की मौत के बाद कहा कि राज्य परिवहन निगम (एसईटीसी) के सभी बस डिपो की जर्जर इमारतों की जगह नयी इमारतों के निर्माण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
नागापट्टिनम जिले के पोरइयार स्थित बस डिपो में आज सुबह छत गिरने से परिवहन विभाग के आठ कर्मचारियों की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हो गये थे।
इसके बाद श्री विजयभास्कर ने समाचार चैनलों से बातचीत में कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए सरकार सभी बस डिपो की जर्जर इमारतों का जायजा लेगी।
जर्जर इमारतों की जगह नयी इमारतों के निर्माण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होेेंने बताया कि मुख्यमंत्री को दुर्घटना की जानकारी दे दी गयी है और सभी पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी।
यह राज्य परिवहन निगम (एसईटीसी) के बस डिपो में हुई दूसरी बड़ी दुर्घटना थी। इससे पहले कोयंबटूर के सोमनूर में बस डिपो की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी।
इसके बाद से ही परिवहन विभाग और आम जनता में सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गयी थी। इस बीच, पताली मक्काल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस रामदॉस ने अन्नाद्रमुक सरकार से मांग की कि वह दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे।


