Begin typing your search above and press return to search.
सेंटरबैक जुआन के साथ फ्लामेंगो ने किया नया करार
बायर्न लेवरकुसेन और रोमा के पूर्व सेंटरबैक जुआन ने ब्राजीलियाई क्लब फ्लामेंगो के साथ एक साल का नया करार किया है

रियो डी जनेरियो। बायर्न लेवरकुसेन और रोमा के पूर्व सेंटरबैक जुआन ने ब्राजीलियाई क्लब फ्लामेंगो के साथ एक साल का नया करार किया है। इस करार के बाद जुआन अपने पेशेवर करियर के 23वें साल में पहुंच गए हैं।
जुआन अगले साल फरवरी में 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने 1996 में फ्लामेंगो के लिए खेलते हुए अपने पेशेवर करियर का आगाज किया था। इसके बाद वह 2002 में लेवरकुसेन और फिर 2007 में रोमा के लिए खेले।
इसके बाद जुआन ने साल 2012 में ब्राजील के क्लब इंटर्नासियोनाल का रुख किया और फिर साल 2015 में फ्लामेंगो आ गए।
जुआन ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 79 मैच खेले। वह 2006 और 2010 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे।
Next Story


