नेवरा पुलिस ने सट्टे के खिलाफ छेड़ा अभियान
नगर व क्षेत्र में नेवरा पुलिस सक्रिय होकर सट्टे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है

तिल्दा-नेवरा। नगर व क्षेत्र में नेवरा पुलिस सक्रिय होकर सट्टे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। 2 आरोपियों को गिरफ्तर किया गया जहाँ आरोपियों ने मुख्य खाई वाल का नाम बताया है। मुख्य खाईवाल पुलिस के डर से फरार हो गया है।
नगर व क्षेत्र में धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार चल रहा है। नेवरा पुलिस ने थाना प्रभारी प्रमिला मंडावी के निर्देश पर एस आई शंकर लाल वर्मा, हवलदार नागेंद्र सिंह, जनक लाल बंदे, आरचकजितेंद्र, आदि की एक टीम बनाकर अभियान चलाकर शुक्रवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें रतन साहा हाईस्कूल रोड नेवरा निवासी को पकड़ा गया उसके पास से पुलिस ने 3 नग मोबाइल, सट्टा पट्टी पर्ची, पेन व 1120 रुपये नगद जब्त किया।
इसी तरह तरुण भीमवानी पिता नंद लाल को कुंदरू सिलपट्टी मार्ग पर पकड़ा गया वह बैकुंठ छेत्र में सट्टे के कारोबार में सक्रिय रहता है। इसके पास से पुलिस ने सट्टा पट्टी व 1100 रुपये नगद जप्त किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे तिल्दा नेवरा निवासी मुख्य खाई वाल संजू मेघानी के लिए सट्टे का काम करते है। पुलिस टीम ने संजू मेघानी के ठिकानों पर दबिश दी परंतु वह फरार हो गया। नेवरा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
172 के स्थान पर अब 174 रुपये की दर से मजदूरी
खरोरा,2 अप्रैल। महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् अकुशल पंजीकृत मजदूरों को पहले मनरेगा मे कार्य करने पर प्रतिदिन 172 रुपये की दर से मजदूरी भुगतान होता था । अब भारत सरकार की अधिसूचना जारी के अनुसार मनरेगा अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन कार्य करने पर 172 के स्थान पर 174 रुपये की दर से मजदूरी की भुगतान किया जावेगा


