सेना के नाम पर कभी वोट नहीं मांगूगी : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश की सशस्त्र सेना पर गर्व है, लेकिन वह कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह सेना के नाम पर वोट नहीं मांगेंगी

कुर्सियांग(पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश की सशस्त्र सेना पर गर्व है, लेकिन वह कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह सेना के नाम पर वोट नहीं मांगेंगी।
उत्तर बंगाल के कुर्सियांग में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार गोरखा समुदाय की पहचान की रक्षा के लिए 'कुछ उपाय' करेगी।
बनर्जी ने कहा, "मुझे भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट पर गर्व है। लेकिन मैं चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की तरह वोट नहीं मांगती हूं। सेना सबसे ऊंचे ओहदे पर है। वे लोग आसमान के तारे की तरह हैं। उन्हें इस तरह से नीचे मत लाइए और उनका बेइज्जती मत कीजिए।"
महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान मोदी ने मंगलवार को पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को अपना वोट बालाकोट हवाई हमले के जवानों और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित करने की अपील की थी।
उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि कई पूर्व सेना प्रमुखों ने सेना का इस तरह से राजनीतिकरण करने की निंदा की है। मैं उनकी सोच का समर्थन करती हूं। मोदी, अमित शाह या अहलूवालिया आएंगे और जाएंगे, लेकिन जो हमारी और हमारे देश की रक्षा करते हैं, वे हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण भाग बने रहेंगे।"
एस.एस. अहलूवालिया दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं।


