Begin typing your search above and press return to search.
नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के मिडफील्डर वेस्ले स्नाइडर ने की संन्यास लेने की घोषणा
नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के मिडफील्डर वेस्ले स्नाइडर ने राष्ट्रीय टीम के कोच रोनाल्ड कोयमन के साथ चर्चा करने के बाद रविवार को संन्यास लेने की घोषणा की

एम्स्टर्डम। नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के मिडफील्डर वेस्ले स्नाइडर ने राष्ट्रीय टीम के कोच रोनाल्ड कोयमन के साथ चर्चा करने के बाद रविवार को संन्यास लेने की घोषणा की।
कोयमन ने एक बयान में कहा, "वेस्ले हाल के समय के सबसे बेहतरीन डच खिलाड़ियों में से एक हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं एक नई टीम बनना चाहता हूं और मुझे चुनाव करना होगा।"
कोच के साथ चर्चा के बाद स्नाइडर ने कहा, "जब मैं कतर में खेलने के लिए गया उस समय मुझे जानकारी थी कि इसका मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर पर असर पड़ेगा। मैं समझता हूं कि कोयमन युवा खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत करना चाहते हैं। मैंने उनसे बात की और हमारे बीच बहुत सुखद चर्चा हुई।"
वेस्ले स्नाइडर ने नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 15 वर्षो तक फुटबाल खेला। उन्होंने 2003 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में पर्दापण किया था।
Next Story


