नेतन्याहू ने प्रतिरक्षा के लिये संसद से किया अनुरोध
इराजयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में अभियोजन से संसदीय प्रतिरक्षा हासिल करने का फैसला किया है।

यरुशलम। इराजयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में अभियोजन से संसदीय प्रतिरक्षा हासिल करने का फैसला किया है।
बुधवार को जारी बयान के अनुसार श्री नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में अभियोजन से संसदीय प्रतिरक्षा हासिल करने का फैसला किया। श्री नेतान्याहू ने कहा कि वह इजरायल के भविष्य की खारित संसद के अध्यक्ष यूली एडेलस्टीन से प्रतिरक्षा का अनुरोध करेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को तय समयसीमा से चार घंटे पहले श्री नेतान्याहू अपना अनुरोध पत्र दिया है।
नेतान्याहू के अनुरोध से मामले में देरी हो सकती है और यह उन्हें कई महीनों तक सुरक्षित रखेगा।
नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज़ ने कहा कि उनकी पार्टी प्रतिरक्षा को रोकने के लिए जो कुछ भी संभव होगा करेगी।
श्री गैंट्ज ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देखेंगे कि इजरायल के प्रधानमंत्री कानून और न्याय प्रणाली के सामने खड़े होने से बचने के लिये यह सब करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि नवंबर में अटॉर्नी जनरल ने श्री नेतान्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वास के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।


