ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागू करने के लिए नेतन्याहू ने की ट्रंप की सराहना
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागू करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागू करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप व अमेरिकी सरकार को ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाने के महत्वपूर्ण फैसले पर बधाई देता हूं।"
नेतन्याहू 2015 के ईरान के परमाणु समझौते के मुखर विरोधी रहे हैं। नेतन्याहू ने नवीनीकृत प्रतिबंधों को इजरायल, अमेरिका, इस क्षेत्र व पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।
उन्होंने कहा, "यह कदम ईरान की क्षेत्रीय आक्रामकता और खुद को परमाणु हथियारों से लैस करने की उसकी चल रही योजना को रोकने के संकल्प का प्रतीक है।"
नेतन्याह ने यूरोपीय देशों से भी ट्रंप के कदम का अनुसरण करने का आग्रह किया। नेतन्याहू ईरान पर गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश का आरोप लगाते रहे हैं।
नेतन्याहू ने कहा, "यह बातें बंद करने का समय है। यह काम करने का समय है। ठीक यही अमेरिका ने किया है और इसे ही यूरोप को करने की जरूरत है।"
ट्रंप ने सोमवार को ईरान पर कई प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की नीति इस्लामी गणराज्य पर अधिकतम आर्थिक दबाव डालने की है।


