अमेरिकी दूतावास को जेरूसलम ले जाने पर नेतन्याहू ने जताया ट्रंप का आभार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने के कदम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया

जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने के कदम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया। नेतन्याहू 14 मई को इजरायल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिकी दूतावास के जेरूसलम स्थानांतरित होने को लेकर उत्साहित हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि यह इजरायल के लोगों के बहुत बड़ा क्षण होगा और देश के लिए ऐतिहासिक पल होगा।
उन्होंने कहा, "इजरायल और यहां के लोगों की ओर से मैं राष्ट्रपति ट्रंप का उनके नेतृत्व और दोस्ती के लिए आभार जताना चाहूंगा।"
This is a great moment for the State of Israel. @POTUS Trump's decision to move the American Embassy to Jerusalem will make our Independence Day celebrations even happier.
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) February 24, 2018
Thank you, President Trump, for your leadership, and for your friendship. pic.twitter.com/PFQKaPoy7W
गौरतलब है कि अमेरिका ने शुक्रवार को जेरूसलम को इजरायल की राजधानी का दर्जा देने के ट्रंप के छह दिसंबर 2017 के ऐलान के बाद अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाने की दिशा में कदम उठाने का ऐलान किया।


