एनटीपीसी सीपत में बनाई गई 'नेकी की दीवार
असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत) एवं श्रीमती तनुश्री सामंत, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति ने एनटीपीसी सीपत की संस्कृति क्लब में निर्मित ''नेकी की दीवार'' का उद्घाटन किया।

बिलासपुर। असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत) एवं श्रीमती तनुश्री सामंत, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति ने एनटीपीसी सीपत की संस्कृति क्लब में निर्मित ''नेकी की दीवार'' का उद्घाटन किया। एनटीपीसी अपने कार्यक्षेत्र एंव कर्मचारियों में हमेशा अच्छे संस्कार जागृत करने का प्रयास करता है।
इस के अंतर्गत नेकी की दीवार एक ऐसी परिकल्पना है, जो की अपना अनुपयोगी वस्तुयें जो की अन्य किसी की व्यवहार में आ सकता है वे इस स्थान पर छोड जाएगा और किसी जरुरतमंद उसको व्यवहार करेगा। इस अवसर पर असीम कुमार सामंत, समूह महाप्रबंधक (एनटीपीसी सीपत) ने कहा परोपकार भारतीय संस्कृतिकी महान परंपरा का देन है। हमे बचपन में स्कूलों मे पढ़ाया जाता था, नेकी करो।
नेकी-परोपकार हमारी भारतीय संस्कृति की शान है, हम सब को अपने अपने सामर्थ के अनुसार नेकी करना चाहिए। इस प्रयास से हम सब पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान निभा सकेगें। आज के समय प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण के लिए, कम करो, पुन: व्यवहार करो एवं पुन: चक्रण करने में कार्य किया जा रहा है।
अत: हमारे द्वारा उठाया गया कदम किसी के मदद करने के साथ साथ हम पर्यावरण संरक्षण एवं नैगम सामाजिक दायित्व निभाने में भी योगदान कर पाएगें। इस अवसर पर श्रीमती तनुश्री सामंत, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, बी के राय, महाप्रबंधक (इंधन प्रबंधन), संतोष कुमार, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), कमलेष सोनी, महाप्रबंधक (प्रचालन), युनियन एवं ऐशोनिएसन के पदाधिकारी, संस्कृति क्लब के कर्मकर्ता, कर्मचारी बडी संख्या में भाग लेकर विभिन्न सामग्रीयां प्रदान किया।


