शामली में चलती बस से कूदे नेपाली युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में शामली शहर में रविवार को झिंझाना मार्ग पर एक नेपाली युवक चिल्लाते हुए चलती बस से कूद गया, जिसके उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली शहर में रविवार को झिंझाना मार्ग पर एक नेपाली युवक चिल्लाते हुए चलती बस से कूद गया, जिसके उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नेपाल के जिला कुठान के गांव जिमरूका निवासी नैग बहादुर पांच दिन पहले अम्बाला में अपने चचेरे भाई प्रेम बहादुर के पास काम की तलाश में आया था। काम नहीं मिलने पर वह नेपाल जाने के लिए तैयार हो गया। उसका चचेरा भाई प्रेम बहादुर भी उसके साथ नेपाल जाने के लिए लुधियाना से नेपाल जाने वाली बस में सवार हो गया। बस में दोनों के अलावा अन्य कई नेपाली युवक भी बैठे हुए थे।
उन्होंने बताया कि बस जैसे ही शामली के झिंझाना मार्ग पर स्थित एएसपी आवास के निकट पहुंची तभी नैग बहादुर ने चलती बस का दरवाजा खोल दिया और चिल्लाते हुए बस से कूद गया ,जिससे उसका सिर सड़क से जा टकराया और मौके पर ही उसने दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि मृतक युवक काफी समय से काम नहीं मिलने से तनाव में था। परेशानी के चलते उसने बस से छलांग लगा दी ।


