नेपाली प्रतिनिधिमंडल करेगी भारत का दौरा
देश में जीएसटी लागू होने का नेपाल की वाणिज्यिक और व्यावसायिक गतिविधियों पर बुरे प्रभाव की आशंका के बीच नेपाल का उच्चस्तीय प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली का दौरा करेगा

काठमांडू। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने का नेपाल की वाणिज्यिक और व्यावसायिक गतिविधियों पर बुरे प्रभाव की आशंका के बीच नेपाल का एक उच्चस्तीय प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए मंगलवार को नई दिल्ली का दौरा करेगा।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि इस प्रतिनिधिमंडल में 15-20 लोग होंगे जिसकी अगुवाई नेपाल के वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि संकर सैनजू करेंगे, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और पारगमन संधि के संबंध में नई कर प्रणाली पर चर्चा करने के लिए भारत का दौरा करेंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में नेपाल के विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी होंगे।
सैनजू ने कहा, "भारत में लागू किए गए जीएसटी का हालांकि अभी तक हमने वास्तविक असर नहीं देखा है। लेकिन सरकार (नेपाल) ने जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा है।"
नेपाली व्यापारियों के मुताबिक पहले कोलकाता बंदरगाह के नेपाल के लिए तीसरे देशों से आनेवाले सामानों पर 15 फीसदी रसद सेवा शुल्क लगता था, लेकिन अब जीएसटी लागू होने के बाद इसे 18 फीसदी कर दिया गया है।


