नेपाल अंडर-19 की टीम ने आरपी सिंह अकादमी को 60 रन से हराया
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में नेपाल अंडर-19 क्रिकेट टीम व आरपी सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच एक दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें अंडर-19 नेपाल की टीम ने आरपी सिंह अकादमी को 60 रन से मैच जीत लिया
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में नेपाल अंडर-19 क्रिकेट टीम व आरपी सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच एक दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें अंडर-19 नेपाल की टीम ने आरपी सिंह अकादमी को 60 रन से मैच जीत लिया। नेपाल की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
ओपनर बल्लेबाज संदीप सुनार ने 63 गेंद में 63 गेंद में 8 चौके की मदद से 46 रन बनाया, आशिफ शेख ने 22 गेंद में 14 रन, दीपेन्द्र सिंह आयरी ने 58 गेंद पर 39 रन, परनीत थापा ने 45 गेंद में 33 रन बनाया, प्रकाश केसी ने 27 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। नेपाल की टीम 45.2 ओवर में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
आरपी सिंह अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजीव चतुर्वेदी ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिया, संकल्प यादव ने 23 रन देकर 1 विकेट, स्पर्श जोशी ने 6 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट, दीपांशु यादव ने 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी. सिंह आकादमी की टीम से बैटिंग करने उतरे उत्कर्ष सूरी ने 32 गेंद पर 4 चौके की मदद से 28 रन बनाकर सन्दीप के गेंद पर कैच हो गए, बॉबी यादव ने 42 गेंद में 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली, स्पर्श जोशी ने 26 गेंद में 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाया। पूरी टीम 32.5 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गयी।


