Begin typing your search above and press return to search.
नेपाल: स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सीमा होगी सील
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 14 जून को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी के महाराजगंजऔर पीलीभीत में 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा मतदान से से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी
सिद्धार्थनगर। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 14 जून को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत में 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर भी खास नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि नेपाल में चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ में प्रदेश की पुलिस नेपाली पुलिस को भरपूर सहयोग दे रही है।
Next Story


