नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को मिला विश्वासत मत
नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने रविवार को संसद में दो-तिहाई बहुमत के साथ विश्वास मत प्राप्त किया। ओली ने 25 दिन पहले प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल की सत्ता संभाली थी

कांठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने रविवार को संसद में दो-तिहाई बहुमत के साथ विश्वास मत प्राप्त किया। ओली ने 25 दिन पहले प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल की सत्ता संभाली थी। नेपाली कांग्रेस ने यह कहते हुए विपक्ष में रहने का फैसला कि वह अगले 100 दिनों तक सरकार का प्रदर्शन देखेगी और अगर सरकार तानाशाह बनने की चेष्टा करेगी तो वह आगे सभी संभव कदम उठाएगी।
बहुमत होने के बावजूद दो तिहाई बहुमत हासिल करने की सरकार की मंशा पर किए गए सवाल का उत्तर देते हुए नेपाली कांग्रेस के नेता गगन थापा ने ओली को 'दो तिहाई बहुमत के नाम पर सिंगापुर के ली कुआन बनने का सपना नहीं देखने की चेतावनी दी।'
संघीय संसद की 275 सीटों में से कुल 268 वोट पड़े जिसमें ओली को 208 वोट मिले।
विश्वास मत से कई लोग हैरान दिखे क्योंकि ओली और मधेसी दलों के बीच पिछले दिनों कटुतापूर्ण संबंध रहा है। मधेसी दल उनको मधेसी विरोधी नेता के तौर पर पेश करते रहे हैं।
नेपाल में 1990 के दशक में लोकतंत्र आने के बाद यह पहली बार है कि कम्युनिस्ट सरकार के पास दो तिहाई बहुमत है।


