नेल्सन टी-20: न्यूजीलैंड ने 47 रनों से वेस्टइंडीज को हराया
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को सिक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया

नेल्सन। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को सिक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
Man of the Match Glenn Phillips - ‘It took us about four or five overs to work out the pitch, but we got through it’ #nzvwi pic.twitter.com/FT35fVsAEr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2017
A win for captain Tim! ‘The guys chipped in all the way down and we grabbed some momentum at the end of our innings’ #nzvwi pic.twitter.com/IsVOuet4WA
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2017
Rance claims the final wickets as West Indies bowled out for 140 for a 47 run victory in the opening T20 at a SOLD OUT Saxton Oval in Nelson.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2017
CARD | https://t.co/EKEzjZAo09 #nzvwi pic.twitter.com/GdtPd3zkFW
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने कोलिन मुनरो (53) और ग्लेन फिलिप्स (55) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
Another dismissal for Glenn Phillips who is having a BIG DAY out at Saxton Oval. Stumping off Santner, lovely flight as per!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2017
Windies 8 down #nzvwi pic.twitter.com/gN4u803YSN
I think 187 is a good score - Colin Munro #nzvwi pic.twitter.com/y5KeoIOwEf
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2017
वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई।
विंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने 19 के कुल स्कोर पर ही क्रिस गेल (7) और चाडविक वाल्टन (7) के विकेट गंवा दिए। यहां से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो लगातार जारी रहा। उसका कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े के पार भी नहीं जा सका। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 27 रन आंद्रे फ्लेचर ने बनाए।
एश्ले नर्स और जेरोम टेलर ने 20-20 रन बनाए। किवी टीम के लिए टिम साउदी, सेठ रेंस ने तीन-तीन विकेट लिए। डग ब्रैसवेल ने दो विकेट लिए। मिशेल सैंटनर और इश सोढ़ी की स्पिन जोड़ी को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम की शुरुआत भी खराब रही। मार्टिन गुप्टिल पांच के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यह पांच रन गुप्टिल ने ही बनाए थे। यहां से मुनरो और फिलिप्स ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। 91 के कुल स्कोर पर मुनरो और 118 के कुल स्कोर पर फिलिप्स पवेलियन लौट लिए।
इन दोनों के बाद रॉस टेलर ने 20, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 23 रनों की पारी खेल किवी टीम को 187 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।


