दिल्ली सरकार का ऐलान, इन पांच राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। जी हां जहां एक ओर महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन की तैयारी हो रही हैं तो वहीं आज बुधवार को दिल्ली ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
आज ऐलान किया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों से आने वाले लोगों को दिल्ली आने पर कोरोना रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से दिल्ली आने वालों के लिए अब आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR Negative Report) दिखाना अनिवार्य कर दिया है।
अब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगा। बिना कोरोना रिपोर्ट के लोगों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इन पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले हर शख्स की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर आपके पास 72 घंटे से पहले की निगेटिव रिपोर्ट है तो भी आपकी एंट्री दिल्ली में नहीं होगी या फिर क्वारंटीन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में जो नए कोरोना मामले आए हैं उसमें 86% इन्हीं पांच राज्यों से हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने यह फैसला किया है। जानकारी की माने तो नया नियम 26 फरवरी यानी शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगा और 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।


