Begin typing your search above and press return to search.
नेहा कक्कड़ ने विशाल ददलानी को बांधी राखी
गायिका नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकारविशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया

मुंबई। गायिका नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकारविशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है। रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के स्पेशल रक्षाबंधन एपिसोड की शूटिंग के दौरान नेहा आरती की थाली और राखी के साथ नजर आईं।
बयान के मुताबिक, नेहा के हाथ में थाली देखकर विशाल ने उनसे कहा कि वह उनसे राखी बंधवाना चाहता है। इससे नेहा खुश हुई और उन्होंने विशाल को राखी बांध दी। इस बाद दोनों गले मिले।
नेहा ने कहा, "जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने मुझसे राखी बंधवाने से इनकार कर दिया तो विशाल ने मुझसे राखी बंधवाने की इच्छा जताई, जिससे मैं बहुत खुश हुई। विशाल के साथ मेरा एक अलग तरह का लगाव और संबंध है, जो आगे और गहरा होगा।"
नेहा का एक सगा भाई टॉनी कक्कड़ भी है।
Next Story


