Begin typing your search above and press return to search.
लापरवाह नगर निगम : विद्युत संधारण करते एक कर्मचारी की मौत
यह पहला मामला नहीं है जब नगर निगम की लापरवाही से किसी कर्मचारी की जान गई हो। 3 साल पहले गणतंत्र दिवस पर नगर निगम की हाइड्रोलिक मशीन से गिरकर 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी

- गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के विद्युत संधारण विभाग में पदस्थ विनियमित साईड लाइनमैन लाल सिंह चौहान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय लाल सिंह अपने सहयोगी लाइनमैन रामेश्वर पाल के साथ टोपी बाजार में मस्जिद के सामने लगी हाई मास्क को स्काई लिफ्ट की ट्रॉली में बैठकर ठीक कर रहा था। वह पिछले 12 सालों से साईड लाइनमैन रूप में तैनात था।
लाइनमैन रामेश्वर पाल के मुताबिक हाई मास्क के लिए सामान लेते वक्त लाल सिंह का हाथ हाई टेंशन लाइन से अचानक टकरा गया। जिससे वहां तेज आवाज आई और लाल सिंह के शरीर से धुआं निकलने लगा। इसके बाद लाल सिंह निढाल होकर ट्रॉली में गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में नीचे उतारा गया और तुरंत ही जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम का विद्युत विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने साथ में रहे रामेश्वर पाल से घटना की पूरी जानकारी ली। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लाल सिंह के शरीर से धुआं निकलता हुआ और उसका शरीर निढाल होकर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों ने नीचे उतारने के बाद उसके हाथ पैर भी मले। लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस घटना के सभी तथ्यों पर पड़ताल कर रही है।
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब नगर निगम की लापरवाही से किसी कर्मचारी की जान गई हो। 3 साल पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराज बाड़ा स्थित डाकघर के भवन के ऊपर नगर निगम की हाइड्रोलिक मशीन से गिरकर 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक किसी की जिम्मेवारी तय नहीं की जा सकी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को क्लीन चिट भी मिल चुकी है।
हैरानी की बात यह भी है कि हाई मास्क सहित विद्युत पोलों पर काम करने के लिए सुरक्षा किट भी कर्मचारियों को प्रोवाइड कराई जाती है लेकिन हेल्पर के लिए यह नहीं है। ऐसे में हेल्पर को ट्रॉली में क्यों चढ़ाया गया। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि बिजली संधारण कार्य के दौरान नगर निगम का बिजली विभाग हाईटेंशन लाइन के समीप कार्य करते वक्त लाइन बंद क्यों नहीं कराता। नगर निगम की तमाम लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता और इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है।
Next Story


