Begin typing your search above and press return to search.
लापरवाही : मामूली झगड़े की शिकायत को पुलिस ने नहीं लिया गम्भीरता से, हो गई हत्या
शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासी पुरा में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया

ग्वालियर: शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासी पुरा में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। जिसके फलस्वरूप एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया है। लेकिन फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना मंगलवार शाम की बताई गई है। गंभीर हालत में युवक राजपाल को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां आधी रात को उसकी मौत हो गई। उसके सिर और गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियारों के घाव थे।
सोमवार को भी इन लोगों के बीच मारपीट हुई थी। उस समय बात आई गई हो गई। एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। इस बीच मंगलवार शाम को राजपाल जब अपने घर के नजदीक खड़ा था तभी उस पर सुरेश बाथम बंटी बाथम चिराग बाथम और कल्लू कुशवाह आदि ने तलवार डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिससे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गले में चाकू का गहरा घाव होने के कारण उसकी श्वास नली कट गई थी। संभवत इसी के चलते उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों को रवाना किया है। लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस का कहना है आरोपी आपस में दोस्त थे। शराब पीने के दौरान इन लोगों में कहासुनी हुई थी जिसके फलस्वरूप सोमवार को भी मारपीट की घटना हुई थी। जिसकी परिणति मंगलवार शाम को कातिलाना हमले के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल राजपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले दर्ज हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर दिया है।
बुधवार को राजपाल की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष आवारा किस्म का है और शराब पीने को लेकर उनका आएदिन मोहल्ले के लोगों से झगड़ा होता रहता है। यहां सवाल यह उठता है कि जब पुलिस को आरोपियों के बारे में यह सब जानकारी है तो पहले ही शिकायत पर कार्यवाही क्यूं नहीं की? इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कहीं न कहीं पुलिस के लचर रवैए से भी अपराधियों के हौसले बुलन्द हुए हों और उन्होंने हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया।
Next Story


