मनरेगा मे लापरवाही, सरपंच सचिव पर अर्थदण्ड की अनुशंसा
अम्बिकापुर ! जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत डहौली के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा कार्य में लापरवाही व दस्तावेज का रखरखाव नहीं करने पर मनरेगा के लोकपाल मनोज पाण्डेय

अम्बिकापुर ! जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत डहौली के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा कार्य में लापरवाही व दस्तावेज का रखरखाव नहीं करने पर मनरेगा के लोकपाल मनोज पाण्डेय तीनो पर अनुशासनत्मक कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ एक-एक हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने की अनुशंसा की है। अर्थदण्ड की राशि मनरेगा के खाते मे जमा करने का निर्णय भी लोकपाल ने पारित किया है। लोकपाल श्री पाण्डेय ने बताया कि आवेदक रमशांकर यादव ने ये शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत डहौली के अंतर्गत सडक़ मुर्मीकरण का कार्य कराया गया है। उपरोक्त सडक 100 मीटर है। सडक़ निर्माण में बिल के अनुसार 34 ट्रिप मुरुम ट्रेक्टर से डंपिग की गई थी, जिसे मजदूरो से बिछवाया गया है, किंतु आज तक उस सडक़ में रोलिंग रोड रोलर चलाने के नाम पर सोलह सौ रुपए बिल मे अंकित है जो पूर्णत संदिग्ध है। इस शिकायत पर लोकपाल ने जांच करते हुए सबसे पहले सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक से समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया था। उसके बाद उक्त मुरुम सडक निर्माण का निरीक्षण भी लोकपाल द्वारा किया गया था। वर्तमान मे सडक तीन वर्ष पुराने होने के कारण पगडंडी सी दिखाई दे रही थी। अवलोकन में लोकपाल ने यह स्पष्ट किया है कि उक्त कार्य मे लापरवाही बरती गई है। निरीक्षण के दौरान सरपंच सचिव व रोजगार सहायक का बयान लेने के बाद निर्माण कार्य मे लापरवाही उजागर होने पर व रोड रोलर चलने का दस्तावेज नहीं होने पर तीनो के विरुद्द एक एक हजार रुपए का अर्थदण्ड और अनुशासनत्मक कार्यवाही की अनुशंसा लोकपाल द्वारा की गई है।


