आप कर रही नकारात्मक राजनीति : तिवारी
लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतने पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा जीत में विस्तारकों के योगदान पर सम्मान समारोह के साथ संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी सातों सीटें जीतने पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा जीत में विस्तारकों के योगदान पर सम्मान समारोह के साथ संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की उपस्थिती में प्रदेश कार्यालय में हुई। इस बैठक में दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 74 विस्तारकों एवं 7 लोकसभा विस्तारकों के क्षेत्र में किये गये कामों को लेकर उनका सम्मान करने के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई।
राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विस्तारकों का अहम योगदान रहा है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में काम करने से लेकर रणनीति तैयार करने तक इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आप सभी पर लोकसभा चुनाव में विजय का श्रेय जाने के साथ-साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आती है। जिसके लिए आपको अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा और लगन के साथ एक बार फिर से काम करना है। हमारे सामने हर दिन नये झूठ पर आधारित राजनीति करने वाली सरकार है जिसे हमें सकारात्मकता के साथ दिल्ली की सत्ता से हटाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विस्तारकों को जो 23 काम बताए उसकी समीक्षा की जाए।
उपस्थित विस्तारकों को विजयी विस्तारक बताते हुये दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी चुनाव को जितने के लिए उसके पीछे की रणनीति जितनी कारगर होगी परिणाम उतने बेहतर साबित होगें। दिल्ली के सभी विस्तारकों ने अपनी अपनी भूमिका में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ संगठन के लिए काम किया है जिसके लिए वो बधाई के साथ साथ सम्मान के अधिकारी है।
विस्तारकों ने लोकसभा चुनावों में अपने कुशल संगठनात्मक रणनीति का लोहा दिल्ली की सातों सीटों पर भारी बहुमत के साथ भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बना कर मनवाया है।
तिवारी ने संसद भवन परिसर में लगाई झाड़ू
संसद भवन परिसर में चलाए गए दो दिवसीय स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने झाड़ू लगाई। इस अवसर पर सांसद हंस राज हंस भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है और महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करना है। इसलिए हम झाड़ू लेकर स्वयं संसद परिसर में आए और पूरे देश के साथ-साथ दिल्ली को भी यह संदेश दिया कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपना घर आंगन साफ रखते हैं, उसी तरह मिल कर दिल्ली के साथ-साथ देश को भी स्वच्छ बनाने का संकल्प लें और अपने आस पास की सफाई करें।
तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आम आदमी को कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाली कवायद बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने 9 करोड़ टॉयलेट बनावाया।


