नरेला में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 2 की मौत तीसरे की हालत नाजुक
दिल्ली के नरेला में आज फिर गोलियां चल गईं और तीन व्यापारी जैसे ही बैंक से नगदी लेकर बाहर आए बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला में आज फिर गोलियां चल गईं और तीन व्यापारी जैसे ही बैंक से नगदी लेकर बाहर आए बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यापारी को को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया जहां उसे निजी अस्पताल की लिए रेफर कर दिया गया।
देर शाम तक तीसरे व्यापारी की हालत भी नाजुक बताई जा रही थी जबकि पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीबन 10. 30 बजे तीनों व्यापारी पैसे लेकर बैंक से निकले थे और ये तीनो व्यापारी इको वैन से आए थे। वह अभी वैन तक पहुंचे ही थे कि तभी लुटेरों ने व्यापारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू दी। हरीश (39) को छाती और सिर में गोलियां लगी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यापारी पंकज को भी चार से पांच गोलिया लगी थी जिनकी अस्पताल में ले जाते वक्त मौत हो गई। तीसरे व्यापारी अमित के हाथ और छाती में गोलियां लगी हैं और वह अभी भी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं।
बताया जाता है कि अमित नेहरु इन्कलेव अलीपुर के रहने वाले हैं और बाकी दोनों व्यापारी नरेला की नई बस्ती के रहने वाले हैं। घटना के बाद पूरे नरेला में व्यापारी दहशत और गुस्से में है। गुस्साए व्यापारियों ने पूरे नरेला में जाम लगा दिया और चारो तरफ से नरेला के बाज़ार और रोड जाम कर दिए।
फिलहाल तक हत्यारे लुटेरों का सुराग नही लग पाया है लेकिन रोहिणी जिला की नरेला थाना पुलिस जांच में जुट गई है। नरेला में इससे पहले भी गोली और लूटपाट की घटनाएं दिल्ली के दूसरे इलाकों की तुलना में ज्यादा दर्ज की गई हैं।
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दावा किया किजल्द ही आरोपी धर दबोचे जाएंगे। पुलिस ने हरियाणा व बाहरी दिल्ली के गैंग व अपराधियों पर जांच को केंद्रित कर दिया है।


