चीन और अमेरिका के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने की जरुरत
एक समान हितों के बावजूद चीन और अमेरिका के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाने होंगें

बीजिंग। एक समान हितों के बावजूद चीन और अमेरिका के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाने होंगें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीजिंग दौरे से पहले चीन की सरकारी मीडिया ने आज यह राय व्यक्त की। ट्रम्प के यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया और व्यापार का मसला छाये रहने की उम्मीद है। वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के लिए उत्तर कोरिया पर लगाम कसने का दबाव भी बना सकते हैं।
साथ ही अमेरिका में चीन द्वारा किए जा रहे बड़े व्यापार पर भी चर्चा हो सकती है। सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सामाचार पत्र पीपुल्स डेली ने कहा कि अगर चीन मजबूत होता है तो यह संबंधों को संभालने में पुराने ढंग से अपनी सोच को नहीं दोहराएगा। बल्कि चीन अमेरिका के साथ बगैर किसी संघर्ष के सहयोगात्मक और परस्पर लाभदायक संबंध बनाने के लिए काम करेगा।”
सामाचार पत्र ने कहा,“ कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुक्त करने और वहां शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए चीन और अमेरिका के समान हित हैं।


