भाजपा में स्वच्छ मानसिक अभियान चलाने की जरूरत : छजकां
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा देश और प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, महिला, युवाओं की स्थिति बेहद चिंतनीय है......
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा देश और प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, महिला, युवाओं की स्थिति बेहद चिंतनीय है। आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तक को भाजपा ने नही छोड़ा। सत्ता के नशे में चूर भाजपाईओं की जुबां पर लगाम नही है, कभी इनके नेता दलितों के साथ भेदभाव और उन पर टिप्पणी करते है तो कभी उनकी सरकार अपना अधिकार मांगने वाले किसानों पर गोली चलाती है
अब तो देश औऱ दुनिया के रोल मॉडल महात्मा गांधी जी पर ही भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने जुबानी हमला कर दिया जिससे करोड़ों भारतीयों के भावनाओं को चोट पँहुची है और पीड़ा हो रही है। गाँधी जी को दुर्भावना पूर्वक चतुर बनिया कहने से सिर्फ गाँधी जी के ख्याति की अपहानि नही हुई है बल्कि देश के करोड़ों भारतियों के भावनाओं की भी अपहानि हुई है। जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा सभी वर्गों के साथ अन्याय अत्याचार, अपराध , भेदभाव हो रहा है , विशेषकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में स्थिति और भी भयावह है।
अनुसूचित जाति वर्ग से भेदभाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि योगी के दौरे के पहले अनुसूचित जाति के बस्तियों में साबुन, शेम्पू बाटें जाते है सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उनसे मिलते वक्त अधिकारी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पकड़कर रखते है ताकि मुख्यमंत्री योगी को छू न ले। उसी तरह छत्तीसगढ़ दौरे में आये भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने धर्मगुरुओं के भोज में सतनामी समाज के धर्मगुरु को आमंत्रित नही करते है ।
देश में भाजपा की सरकार है जिस पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री की मानसिकता ऐसी हो उनकी सरकार से क्या उम्मीद किया जा सकता है ? यह सोचने वाली बात है। देश में स्वच्छ भारत अभियान से ज्यादा भाजपा के अंदर ही स्वच्छ मानसिक अभियान चलाने की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को जान चुकी है कि उनके खाने के दांत अलग है और दिखाने के दाँत अलग हैं। मिशन 2018 में न रमन, मोदी और न योगी , छत्तीसगढ़ में चलेगा अब जन जन जोगी।


