मेट्रो रेल सेवा का किराया घटाने की जरूरत: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो रेल सेवा का किराया घटाने के रास्ते तलाशने की जरुरत पर बल दिया है

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो रेल सेवा का किराया घटाने के रास्ते तलाशने की जरुरत पर बल दिया है।
सिसोदिया ने आज लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट 1 कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मेट्रो रेल सेवा के किराये में कमी लाने के लिए रास्ते खोजे जाने चाहिए।
उन्होंने कहा,“ मेरा मानना है कि दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के किराये बहुत अधिक हैं और इनको नीचे लाने की जरुरत है।”
गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्टें रही हैं कि पिछली बार मेट्रो रेल का किराया बढ़ाये जाने के बाद से इसके यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले साल मेट्रो रेल के किराये में दो बार बढ़ोतरी की गई थी।
मेट्रो रेल की इंजीनियरिंग को बेजोड़ बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ जब हमारे इंजीनियर असंभव को संभव बना सकते हैं तो आर्थिक विशेषज्ञों को भी इसका किराया कैसे कम हो इस बारे में काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल का किराया तय करते समय प्रति व्यक्ति आय और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखना चाहिए।
लाजपत नगर से मयूर विहार पाकेट वन की पिंक लाइन मेट्रो की सातवीं लाइन है जिसका सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उद्घाटन किया। यह रूट 9.7 किलोमीटर लंबा है।
मेट्रो रेल की प्रशंसा करते हुए श्री पुरी ने कहा इस वर्ष मेट्रो रेल सेवा से 96 किलोमीटर लाइन को जोड़ा गया। इसे मिलाकर मेट्रो रेल लाइन की कुल लंबाई 327 किलोमीटर हो गई है। मेट्रो रेल के दिल्ली में कुल 236 स्टेशन हैं।


