समाज में समरसता बनाये रखने के मिलकर रहने की जरूरत : चुन्नीलाल
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई ग

पिथौरा। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता व विविध धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू महासमुंद लोकसभा सांसद ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि यह अच्छा आयोजन है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छा सीखने को मिलेगा । भगवान कृष्ण ने समाज के उद्धार के लिये बहुत कुछ किया ।
समाज में समरसता एकता अखंडता बनाये रखने के मिलकर रहने की सीख दी है आगे उन्होंने बच्चों के विविध कार्यक्रमों, झाकियों की सराहना करते सभी जन्माष्टमी की बधाई दी। साथ ही विद्यालय में भवन निर्माण के लिये सांसद निधि से 10 लाख रु. देने की घोषणा की जिसका उपस्थित जनों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सभाध्यक्ष विमल चोपड़ा पूर्व विधायक महासमुंद ने कहा कि श्री कृष्ण से हमे जीवन सत्य का साथ देने की प्रेरणा मिलती है आगे उन्होंने विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व क्षमता के विकास की बात बताते हुये कृष्ण सुदामा के मैत्रियता को जीवन उद्धार में श्रेष्ठ कहा। इस अवसर झाँकी प्रतियोगिता का भी आयोजन था जिसमें प्रथम वस्त्र हरण द्वितीय चीरहरण तृतीय हिरण्यकश्यप रहे ।
डांस में प्रथम दशम द्वितीय दूसरी कक्षा तृतीय सप्तम कक्षा विद्यार्थी रहे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर, सरजू राम, सीताराम टेकलाल रमेश, लोकसिंह, ओकर, अशोक गणेश हेमलाल, ज्योति, सावित्री, गायत्री गौरी, सवितृपजापति, नम्रता संतोषी, ललिता।कार्यक्रम का संचालन सीताराम पटेल व आभार वीरेंद्र तिवारी ने किया।


