Begin typing your search above and press return to search.
म्यांमार नरसंहार पर विस्तार से जांच की आवश्यकता: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के मारे जाने पर रायटर की जांच रिपोर्ट को ‘भयावह’ बताते हुए राखीन प्रांत में हुई हिंसा की विस्तार से जांच की आवश्यकता बताई है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के मारे जाने पर रायटर की जांच रिपोर्ट को ‘भयावह’ बताते हुए राखीन प्रांत में हुई हिंसा की विस्तार से जांच की आवश्यकता बताई है।
संरा के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा,“हम ताजी रिपोर्ट से अवगत हैं, इनके विवरण बहुत खतरनाक हैं। यह अधिकारियों द्वारा एक बार फिर राखीन प्रांत में सभी प्रकार की हिंसा और विभिन्न समुदायों पर हमलों की पूर्ण और गहन जांच की आवश्यकता जताती है।”
हक ने कहा कि संरा के महासचिव एंटोनियों गुटेरस ने गिरफ्तार किये गये दो पत्रकारों की रिहाई की अपील की है और इसके लिए
Next Story


