विमानन क्षेत्र को 'अॉटो पायलट' में लाने की ज़रूरत: सुरेश प्रभु
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार सँभालने के बाद कहा कि विमानन क्षेत्र को 'अॉटो पायलट' में लाने की जरूरत है।

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार सँभालने के बाद कहा कि विमानन क्षेत्र को 'अॉटो पायलट' में लाने की जरूरत है।
प्रभु ने कहा ,“भारतीय विमानन क्षेत्र पिछले चार साल में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। खुले आकाश की नीति के बाद इसने गति पकड़ी थी और मोदी सरकार में यह आसमान की सीमाओं को भी पार कर रहा है। विमानन क्षेत्र ऊँचाइयों को छू रहा है, अब इसे अॉटो पायलट में लाने की जरूरत है।”
मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएँ हैं । जिस तेजी से यह बढ़ रहा है आने वाले समय में एक हजार से ज्यादा विमान खरीदने की जरूरत होगी। अब विमानन क्षेत्र परिवहन के दूसरे माध्यमों से भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। इससे आम आदमी और उद्योग दोनों को फायदा होगा ।
प्रभु ने कहा कि लॉजिस्टिक पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय का तालमेल स्थापित किया जाएगा ।
इस मौके पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मंत्रालय के सचिव राजीव नयन चौबे, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


