हस्तशिल्पकारों का विशेष खयाल रखने की जरुरत : टमटा
पांच दिवसीय हस्तशिल्प मेले का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा। विश्व के सबसे बड़े और आधुनिकतम मेले आईएचजीएफ-दिल्ली मेला ऑटम का आगाज इंडिया एक्सपोमार्ट में हुआ, मेले के 46वां उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टमटा ने किया।
मेले का उद्घाटन करते हुए टमटा ने कहा कि यह मेला विदेशी खरीदारों के लिए हैंडीक्रॉफ्ट उत्पाद हासिल करने का महत्वपूर्ण स्रोत बन चुका है, इसलिए भारतीय निर्यातक भी इस मेले को अपने कारोबार के लिए एक प्रभावशाली सोर्सिंग मीडियम मानते हैं।
इस मेले की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह मेला खरीदारों औऱ विक्रेताओं, दोनों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इस बार इस मेले में 3200 से अधिक प्रदर्शनकर्ता हिस्सा ले रहे हैं जबकि 110 देशों से अधिक के खरीदार इसमें शामिल होने जा रहे हैं।
टमटा ने हस्तशिल्प के निर्यातकों से आह्वान किया कि वे इस सेक्टर के आर्टिस्ट और शिल्पकारों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि वे ही इसकी रीढ़ हैं।
उन्होंने कहा कि इनशिल्पकारों के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, साथ ही इनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का भी याल रखा जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार न केवल शिल्पकारों के खर्च में कमी लाने के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी के तौर पर इनकी मदद कर रही हैं बल्कि उनके उत्पादों को कॉमल फेसेलिटी सेन्टर तक पहुंचाने के लिए परिवहन में सब्सिडीकी व्यवस्था भी कर रही है।
टमटा ने बताया कि शिल्पकारों के बच्चों और उनके परिवारजनों की शिक्षा आदि में मदद के लिए सरकार और हैंडीक्रॉफ्ट निर्यातकों का एक पोर्टल बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि ये शिल्पकार अपनी कठिन मेहनत से न केवल उत्पाद तैयार करते हैं बल्कि वैश्विक बाजार में भारत का ईमेज भी बनाते हैं।
ईपीसीएच और निर्यातकों को आह्वान करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उन्हें एंबिएंट 2019 में भारत के विभिन्न राज्यों की कला और संस्कृति के प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहना चाहिए, इस आयोजन में भारत को एक भागीदार देश घोषित किया गया है और
यह भारतीय शिल्प कला के साथ-साथ विभिन्न संस्कृति, क्षेत्र व कच्चे माल की विविधता को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मौका होने वाला है और अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए हमें इस प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर राम मुवा, सचिव नार्थ ईस्टर्न काउंसिल, ओपी प्रहलादका चेयरमैन ईपीसीएच, जेस्मिना जेलिंग अध्यक्ष मेला, अहमद अबराली सुन्दरानी उपाध्यक्ष मेला, राकेश कुमार इजीक्यूटिव डायरेक्टर, आर.के. पासी वाइस चेयरमैन मौजूद रहे।


