स्मार्ट सिटी के मिशन के लिए पीपुल, पॉलिसी, और प्रोडक्टिविटी की जरूरत : डॉ.तपन
नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने विज्ञान व तकनीकी विभाग तथा एकेटीयू विश्वविद्यालय के सहयोग से शहरों के लिए स्मार्ट तकनीकी विषय पर दो दिवसीय

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने विज्ञान व तकनीकी विभाग तथा एकेटीयू विश्वविद्यालय के सहयोग से शहरों के लिए स्मार्ट तकनीकी विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एडिशनल सी.ई.ओ. कृष्ण कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य वक्ताओं में आईआईटी. दिल्ली के डॉ. तपन गांधी, आईईईई के संयोजक डॉ. दिलीप शर्मा, मोतीलाल नेहरू कॉलेज के डॉ. आशीष कुमार सहित एस.टी. माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के रौनक मुजीब और कैबरॉन इंण्डिया के अध्यक्ष पीसी. ओझा सामिल हुए। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ. विकास सिंह ने गिफ्ट सिटी अहमदाबाद का उदाहरण देते हुए कहा कि विकास हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है और तकनीकी विशेषज्ञों को नए विचार और नए शोध के लिए अवसर उपलब्ध कराता है।
आईआईटी दिल्ली के डॉ. तपन गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि स्मार्ट सिटी के मिशन के लिए तीन पी पीपुल, पॉलिसी, और प्रोडक्टिविटी की जरूरत होगी। सेमीनार में मुख्य अतिथि केके. गुप्ता ने भारत की भूमि को आविष्कारों की धरती बताते हुए इस बात पर बल दिया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सही सोच और रणनीति की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने छात्रों को कहा कि आप ही सुनहरे भारत के सुनहरे भविष्य है जो इस संदेश को आगे लेकर जाएंगें।
इस अवसर पर सेमीनार की चेयरपर्सन डॉ. मोनिका जैन सहित सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहे। संस्था के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने सेमीनार के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।


