आतंकवाद और प्रदूषण रहित दुनिया बनाने के लिए सहयोग की जरुरत: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अाज कहा कि आतंकवाद से निपटने, साइबर सुरक्षा और दुनिया को प्रदूषणरहित बनाने के लिए ब्रिक्स देशों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है
शियामेन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अाज कहा कि आतंकवाद से निपटने, साइबर सुरक्षा और दुनिया को प्रदूषणरहित बनाने के लिए ब्रिक्स देशों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है। मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के बीच संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि दुनिया भर में आतंकवाद से निपटने, साइबर सुरक्षा तथा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सभी को सहयोग और समन्वित प्रयास करने की जरूरत है।
ब्रिक्स की सदस्य पांच उभरती अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक स्तर पर बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने इसके लिए साइबर सुरक्षा और उच्च प्रौद्योगिकी समाधानों के इस्तेमाल पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों से दक्ष, समानता पर आधारित और डिजिटल विश्व के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति को भी वित्तीय मुख्यधारा में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को एक डिजिटल और दक्ष विश्व के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ एवं निष्पक्ष दुनिया का निर्माण हो सके जिसका भविष्य सौहार्दपूर्ण हो।


