बदमाशों के हमले से लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मचारी घायल
मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गयी अपराध शाखा पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया

धार । मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गयी अपराध शाखा पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम अपराध शाखा पुलिस मुकेश नाम के एक आरोपी सहित कुछ अन्य को पकड़ने गयी थी। लौटते समय रास्ते में 15 से 20 बदमाशों ने पुलिस वाहन को रोककर पथराव कर दिया। इस घटनाक्रम में अपराध शाखा पुलिस के लगभग आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए। वहीं पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बदमाश अपने साथियों को छुड़ाने में सफल नहीं हो सके और मौके से फरार हो गये।
घटना के बाद अपराध शाखा पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर थाने आई और इस मामले की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में कमलेश, दीपू सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है।


