देश के तीन राज्यों में कोरोना से करीब 58 प्रतिशत मौतें
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण हुई कुल मौतों में से आधे से अधिक यानी करीब 58 प्रतिशत लोगों की मौत महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं।

नयी दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण हुई कुल मौतों में से आधे से अधिक यानी करीब 58 प्रतिशत लोगों की मौत महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं। देश में कोरोना से संक्रमित होने के कारण अबतक 59449 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें से 34,473 लोगों की मौत इन तीन राज्यों में हुई हैं।
देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 22794, तमिलनाडु में 6721 और कर्नाटक में 4958 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 67,151 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 32,34,475 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1058 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 59,445 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 24,67,759 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर बढ़ गए है और अब यह संख्या 707,267 पर पहुंच गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----- 677-------2231---------37
आंध्र प्रदेश---------89932---- 278247-------3460
अरुणाचल प्रदेश-------899-------2508---------- 5
असम------------ 19518---- 74814--------- 260
बिहार------------ 19716-----104301---------- 519
चंडीगढ़----------- 1456------1713------------40
छत्तीसगढ़--------- 9388-----13732---------- 221
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव--------- 381-------1820-------------2
दिल्ली-----------11998----147743----------4330
गोवा-------------3149------11224---------- 157
गुजरात----------14641------71236----------2928
हरियाणा--------- 9489------ 46496---------- 623
हिमाचल प्रदेश---- 1376------- 3748------------ 30
जम्मू- कश्मीर----- 7544------ 25594---------- 638
झारखंड--------- 10238-------21388---------- 347
कर्नाटक-------- 82429------204439--------- 4958
केरल---------- 21296-------40339---------- 244
लद्दाख----------- 847---------1549----------- 24
मध्य प्रदेश------- 12225------ 42310---------1265
महाराष्ट्र------- 166239----- 514790---------22794
मणिपुर---------- 1608------- 3812------------ 24
मेघालय--------- 1178-------- 832------------- 8
मिजोरम--------- 503--------- 464------------ 0
नागालैंड------- 1132------- 2611-------------- 9
ओडिशा -------24333-------59470---------- 428
पुड्डुचेरी--------- 3981------- 7273---------- 172
पंजाब ---------14254------29145----------1178
राजस्थान------ 14219------ 58126-----------980
सिक्कम--------- 418--------- 1054------------ 3
तमिलनाडु------ 52128-----332454--------- 6721
तेलंगाना------- 25685------ 85223----------780
त्रिपुरा---------- 2866------- 6574----------- 83
उत्तराखंड------- 4600------ 11201----------213
उत्तर प्रदेश----- 49575----- 144754-------- 3059
पश्चिम बंगाल--- 27349---- 114543---------2909
कुल----------707267---2467758---------59449


