Top
Begin typing your search above and press return to search.

वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े लगभग 1.4 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक

सरकार ने आज कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े लगभग 1.4 लाख मोबाइल फोन को दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक कर दिया है

वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े लगभग 1.4 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक
X

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े लगभग 1.4 लाख मोबाइल फोन को दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक कर दिया है और इसके लिए बनाये गये पोर्टल के माध्यम से अप्रैल 2023 से 500 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं तथा लगभग 3.08 लाख सिम, 50 हजार आईएमईआई ब्लॉक किए गए।

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव डॉ. विवेक जोशी ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा से संबंधित पिछली बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर आगे की कार्रवाई के लिए आज यहां एक बैठक की जिसमें ये जानकारी दी गयी।

बैठक में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए), राजस्व विभाग (डीओआर), गृह मंत्रालय (एमएचए), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। दूरसंचार विभाग , भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार), भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र , भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( एनपीसीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में पिछली बैठक में चर्चा के दौरान उभरे कार्रवाई बिंदुओं का जायजा लिया गया और वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा, डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी की बढ़ती प्रवृत्ति से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस संबंध में सभी संबंधित हितधारकों की तत्परता से कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने फर्जी/जाली दस्तावेजों पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन का पता लगाने के लिए एआई/एमएल आधारित इंजन एस्ट्रा (एएसटीआर) विकसित किया है। लगभग 1.40 लाख मोबाइल हैंडसेट या तो कटे हुए मोबाइल कनेक्शन से जुड़े हैं या साइबर-अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी में दुरुपयोग किए गए हैं, उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।

दूरसंचार विभाग ने थोक एसएमएस भेजने वाली 35 लाख प्रमुख संस्थाओं का विश्लेषण किया। इनमें से, दुर्भावनापूर्ण एसएमएस भेजने में शामिल 19,776 प्रमुख संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और 30,700 एसएमएस हेडर और 1,95,766 एसएमएस टेम्पलेट्स को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है। प्रतिबिंब पोर्टल, जिस पर वास्तविक समय के आधार पर संदिग्ध धोखेबाज के सिम और आईएमईआई को प्लॉट किया जाता है, ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संदिग्धों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इसका उपयोग करने में सक्षम बनाया है। अब तक, 500 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, लगभग 3.08 लाख सिम ब्लॉक किए गए हैं, लगभग 50 हजार आईएमईआई ब्लॉक किए गए हैं, और अप्रैल 2023 से 592 फर्जी लिंक/एपीके और 2,194 यूआरएल ब्लॉक किए गए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it