दिल्ली के अलीपुर में हादसे के बाद एनडीआरएफ का ऑपरेशन खत्म
दिल्ली के अलीपुर में शुक्रवार को निमार्णाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर में शुक्रवार को निमार्णाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने ऑपरेशन समाप्त कर दिया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान गोदाम के निर्माण दिल्ली के अलीपुर इलाके के बकौली गांव में किया जा रहा था।
NDRF operation ends after accident in Delhi's Alipore.हादसे के बाद मलबे में 20-25 मजदूर दबे घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, हादसे में 14 लोग घायल हैं और इनमें से 2 की हालत गंभीर है। 7 घायल खतरे से बाहर हैं। बाकी घायलों को हल्की चोटें लगी हैं।
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। अपने परिजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, अलीपुर में दुखद हादसा हुआ है। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।


